Haldwani News: चुनाव से पहले हल्द्वानी के कॉलेज को छात्रों ने बनाया अराजकता का अड्डा, कोतवाली का घेराव कर किया धरना प्रदर्शन

Haldwani News: हल्द्वानी में एमबीपीजी कॉलेज के छात्र संघ चुनाव आने से पहले ही छात्रों ने अराजकता के बल पर इसे राजनीतिक रंग देना शुरू कर दिया है, जिसमें आज दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. जहां एक गुट ने कोतवाली में जाकर धरना प्रदर्शन किया।

बता दें कि आज राजकीय एमबीपीजी कॉलेज में छात्र संघ के प्रत्याशी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसमें एक निर्दलीय प्रत्याशी का आरोप है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी सूरज सिंह रमोला के समर्थकों ने हमारी समर्थक छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट की विद्यालय द्वारा बताया गया था कि विद्यालय में किसी भी प्रकार का कोई बैनर या पोस्ट नहीं लगाया जाएगा, लेकिन उसके बावजूद भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों के द्वारा पोस्टर लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा था, जो की बिल्कुल गलत तरीके से है।

Haldwani News:  Haldwani News

तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी का कहना है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के किसी छात्र के द्वारा कोई भी मारपीट नहीं की गई, संजय जोशी के समर्थन के द्वारा हमारे एक छात्रा के साथ मारपीट गई जिसकी सर में काफी छोट आयी है। इसी के विरोध में आज हम कोतवाली में आकर धरने पर बैठ गए है।

Haldwani News: वहीं प्राचार्य का कहना है आज की हरकत को देखते हुए कॉलेज प्रशासन में निर्णय लिया है कि कल से कॉलेज के अंदर किसी भी छात्र को बिना आई कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा और जो असामाजिक तत्व है, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और बिना आई कार्ड के किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आज कोतवाली हल्द्वानी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमका हंगामा काटा और हल्द्वानी कोतवाली का घेराव भी कर धरना प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *