Dehradun News: शहीद दुर्गा मल्ल के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी, आजाद हिंद फौज में निभाई थी अहम भूमिका

Dehradun News: देहरादून गाड़ी कैंट स्टेट शहीद दुर्गा मल्ल पार्क में आजाद हिंद फौज के महानायक शहीद दुर्गा मल्ल पार्क को आज श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे, बता दें कि शाहिद दुर्गा मल्ल ने आजाद हिंद फौज में एक अहम भूमिका निभाई थी।

1 सितम्बर 1942 को सिंगापुर में आजाद हिन्द फौज का गठन हुआ, जिसमें दुर्गा मल्ल की बहुत सराहनीय भूमिका थी, इसके लिए मल्ल को मेजर के रूप में पदोन्नत किया गया। उन्होने युवाओं को आजाद हिन्द फ़ौज में शामिल करने में बड़ा योगदान दिया, बाद में गुप्तचर शाखा का महत्वपूर्ण कार्य दुर्गा मल्ल को सौंपा गया। 27 मार्च 1944 को महत्वपूर्ण सूचनाएं एकत्र करते समय दुर्गा मल्ल को शत्रु सेना ने मणिपुर में कोहिमा के पास उखरूल में पकड़ लिया।

Dehradun News: Dehradun News:

युद्धबंदी बनाने और मुकदमे के बाद उन्हें बहुत यातना दी गई, 15 अगस्त 1944 को उन्हें लाल किले की सेंट्रल जेल लाया गया और दस दिन बाद 25 अगस्त 1944 को उन्हें फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *