Haldwani: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी शहर के मिनी स्टेडियम से शहीद पार्क तक निकलने वाली तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में पहुंचे। जहां तिरंगा लेकर हजारों लोगों के साथ सीएम ने तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया, तिरंगा यात्रा मिनी स्टेडियम से होती हुई शहीद पार्क तक पहुंची, जिसमें शहीद पार्क में एक भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया.
मुख्यमंत्री ने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुँह तोड़ जबाब दिया है, और अगर LOC पार से गोली आयी तो उसका जबाब गोले से दिया जायेगा, सीएम ने कहा कि भारतीय सेना ने शौर्य, पराक्रम और साहस का परिचय दिया और पाकिस्तान ने पनप रहे आतंकवाद को नेस्तनाबूत कर दिखाया, CM ने कहा की शौर्य तिरंगा यात्रा में उमड़ी भीड़ इस बात का सबूत है की पूरा देश सेना के साथ खड़ा है.
उन्होंने कहा कि सेना ने जो आज देश का मान बढ़ाया है उसके लिए केंद्रीय की मजबूत नेतृत्व कर रहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की का आभार व्यक्त करते है और प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता से देश सेना मजबूत हो रही है और पाकिस्तान भविष्य में दोबारा आतंकवादी घटनाओं की हिम्मत करेगा तो उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा ।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि “आज के इस अवसर पर, आप सभी को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता की आप सभी को बधाई देता हूं, तथा भारत के जवानों का, भारत की सेना का, हमारे सभी सशस्त्र बलों का वायुसेना, थलसेना, जलसेना, बीएसएफ, आईटीबीपी और जो भी सशस्त्र बल भारत की ओर से दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम कर रहे थे, उन सबका देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यसेवक के रूप में आप सबकी तरफ से अभिनंदन वीरजवानों का करता हूं।
इसके साथ ही हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का भी धन्यवाद देता हूं कि जिन्होंने पहले ही कहा था कि हम इन दुश्मनों को मिट्टी में मिला देंगे।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले वीर सैनिकों, वायुसेना, नौसेना सहित सभी सुरक्षा बलों को नमन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि भारत किसी भी आतंकी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है और अब देश की सीमाओं की रक्षा अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीक से की जा रही है।