Haldwani: प्रशासन ने सभी धर्मों के लोगों से मुलाकात कर शांति बनाए रखने की अपील की

Haldwani: उत्तराखंड प्रशासन ने हल्द्वानी में आठ फरवरी को भड़की हिंसा के मुद्देनजर शहर के सभी धार्मिक समुदायों के लोगों से मुलाकात कर शांति बनाए रखने की अपील की। शांति समिति की बैठक के बाद जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि प्रशासन शहर में धीरे-धीरे कर्फ्यू में ढील दे रहा है।

डीएम वंदना सिंह ने बताया कि जिन इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है, वहां रहने वाले लोगों को प्रशासन राशन और जरूरी सामान की चीज़े मुहैया करा रहा है। उन्होंने कहा कि बनभूलपुरा समेत हल्द्वानी के सभी इलाकों में हालात अब सामान्य और नियंत्रण में है, स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। ताकि लोग इमरजेंसी में चिकित्सा सहायता ले सके।

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस की टीम हिंसा के दोषियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है, बैठक में शामिल हल्द्वानी की रजा मस्जिद के इमाम मोहम्मद शाहिद रजा ने प्रशासन से मामले में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।अधिकारियों ने कहा कि शहर के बनभूलपुरा इलाके में सोमवार को अतिरिक्त अर्धसैनिक बल तैनात किए गए।

बता दें कि उत्तराखंड के हल्द्वानी में बनभूलपुरा में अवैध रूप से बनाए गए मदरसे और धार्मिक स्थल को तोड़ने के दौरान भारी बवाल मचा था जिसके बाद इलाके में हिंसा भी हुई थी। हल्द्वानी हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी जबकि 100 से ज्यादा गाड़ियों को उपद्रवियों ने फूंक दिया था, इसके बाद प्रशासन ने सख्ती करते हुए पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया था।

जिला मजिस्ट्रेट वंदना सिंह का कहना है कि “आज हमने सभी समुदायों के लोगों को यहां बुलाया था क्योंकि हल्द्वानी में हम सभी जगह से धीरे-धीरे ढील देते जा रहे हैं। हमारा सभी ये यही अनुरोध था कि आगे भी प्रतिबंध हटाए जाएंगे, उसके लिए शांति बनी रहे। इसके लिए सभी से अनुरोध किया गया था। हमने अपनी टीमों को लगाया है किसी को किसी भी प्रकार की जरूर है, हमसे संपर्क करें। हम सारी जरूरत होती है वो उपलब्ध कराएंगे। हेल्थ डिपार्टमेंट ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। किसी भी मदद की जरूरत है तो वो इस पर संपर्क कर सकते हैं। जो रसद है या जो आवश्यक सामग्री है वो कर्फ्यू प्रभावित इलाकों में बंटवाई जा रही है।”

नैनीताल एसएसपी ने बताया कि “बनभूलपुरा क्षेत्र में देखा जाए तो वैसे वहां शांतिपूर्ण है, चूंकि वहां कर्फ्यू लगा हुआ है। इसका विश्लेषण जब कर्फ्यू खुलेगा, उसके बाद ही होगा। जो कर्फ्यूग्रस्त लोग हैं उनको जरूरी मदद हम करा रहे हैं। लोगों में कॉन्फिडेंस बिल्डिंग के लिए हमारे द्वारा फ्लैग मार्च भी किया गया है। उन अपराधियों की धरपकड़ के लिए, उन तक पहुंच ले लिए जिन लोगों ने माहौल खराब किया है। अपनी टीमें भेज रहे हैं। जल्द ही ऐसे लोगों की गिरफ्तारी होगी।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *