Dehradun: पांच दिन पहले मारपीट में घायल युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम, परिजनों ने काटा हंगामा, चौकी इंचार्ज सस्पेंड

देहरादून। 23 नवंबर को प्रिंस चौक के पास हुए झगड़े में घायल युवक ने आज उपचार के दौरान इंद्रेश अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा काटा। बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी समेत क्षेत्रीय लोग अस्पताल में इकट्ठा हुए और पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने हत्या के विरोध में महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के बाहर धरना दिया।

लक्खीबाग चौकी इंचार्ज सस्पेंड

वहींमामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने लक्खीबाग चौकी इंचार्ज प्रवीण सैनी को तत्काल प्रभाव ने सस्पेंड कर दिया है। लक्खीबाग चौकी इंचार्ज प्रवीण सैनी पर मामले में लापरवाही बरतनेआरोपियों की गिरफ्तारी में देरी करने और आरोपियों से समझौता करने के गंभीर आरोप लगने के कारण देहरादून एसएसपी ने एक्शन लिया है। चौकी इंचार्ज को दून पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है।

आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

विपिन रावत की मौत के बाद आज निजी अस्पताल में परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने पहुंचकर हंगामा किया और लक्खीबाग चौकी इंचार्ज पर मामले में समझौता करने का दबाव बनाने का आरोर लगाया। इसी बीच बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए चौकी इंचार्ज के निलंबन की मांग की। इसके अलावा आरोपी कि जल्द से जल्द गिरफ्तारी की भी मांग की गई है।

क्या है मामला

बंजारावाला निवासी युवक विपिन रावत इनामुल्ला बिडिंग पर अपने दोस्तों के साथ खाना खाने गए थे। यहां दूसरे युवकों के साथ झगड़ा हो गया। इस दौरान एक युवक ने विपिन के सिर पर बेस बॉल का बैट मार दिया। कुछ दिन सीएमआई में चला इलाज। तीन दिन पहले बिपिन को इंद्रेश अस्पताल में लाया गया था। इलाज के दौरान शनिवार को विपिन की मौत हो गई। विधायक और स्थानीय लोगों के साथ-साथ कांग्रेस ने भी विपिन के लिए इंसाफ की मांग की है।  आरोप है कि युवक रसूखदार परिवार से ताल्लुक रखता है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *