FIH Women Hockey World Cup: भारतीय महिला हॉकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ हारी

भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मैच में न्यूजीलैंड से हार गई। नीदरलैंड के एम्स्टेल्विन में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से 3-4 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इसके बावजूद अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहते हुए टीम क्रॉसओवर में जगह बनाने में सफल रही।

बता दें कि भारतीय टीम अभी तक एफआईएच वर्ल्ड कप में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है। इससे पहले टीम इंग्लैंड और चीन के खिलाफ मैच को ड्रॉ ही हासिल कर पाई थी। दोनों मुकाबलों में स्कोर 1-1 था। हालांकि भारत के पास अभी भी क्रोसओवर के जरिए क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का मौक है। पूल बी में न्यूजीलैंड सात अंकों के साथ टॉप पर है जबकि इंग्लैंड चार अंक लेकर दूसरे नंबर पर है।

स्पेन में खेले जाएंगे क्रॉसओवर मैच
टूर्नामेंट प्रारूप के अनुसार चार पूलों से शीर्ष चार टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें क्रॉसओवर मैच खेलेगी। क्रॉसओवर मैचों का विजेता क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम होगी। बता दें कि क्रॉसओवर के मैच स्पेन में खेले जाएंगे। क्रॉसओवर में भारत का मुकाबला मेजबान स्पेन या दक्षिण कोरिया से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *