‘द गॉडफादर’ फेम एक्टर जेम्स कान का निधन, हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक शोक की लहर

हॉलीवुड इंडस्ट्री पर कई दशकों तक राज करने वाले ‘द गॉडफादर’ फेम एक्टर जेम्स कान का निधन हो गया है। उन्होंने 82 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका जाना पूरी इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। उनके निधन से बॉलीवुड में भी शोक की लहर छा गई है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के स्टार्स जेम्स के निधन पर दुख जता रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा, ‘जेम्स कान के निधन से गहरा दुख हुआ है। कई फिल्मों में उनकी एक्टिंग को पसंद किया, लेकिन गॉडफादर में उनका सोनी कोर्लिओन रोल मेरे लिए सिनेमा जगत का हिस्सा बनने की वजह बन गया।

जेम्स कान की फैमिली ने दी जानकारी
अमेरिकन एक्टर जेम्स कान की फैमिली ने उनके ट्विटर हैंडल से उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘बहुत दुख के साथ सूचित कर रहे हैं कि 6 जुलाई की शाम को जिमी का निधन हो गया। फैमिली प्यार और बेशुमार प्यार और हार्दिक संवेदना के लिए आभारी है।
जेम्स के मैनेजर ने भी इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा है कि जिम्मी से बेहतर कोई नहीं था। वे सिर्फ एक अच्छे एक्टर नहीं थे, बल्कि काफी फनी थे, वफादार थे और दूसरों का ध्यान रखने वाले थे। हमारा रिश्ता भी बिजनेस से पहले दोस्ती का था। मैं उनको बहुत याद करने वाला हूं।

ऑस्कर नॉमिनी फिल्मों में किया था काम
1940 में पैदा हुए जेम्स कान जब पढ़ाई कर रहे थे तभी से उन्हें एक्टिंग का शौक हुआ। 60 के दशक में थियेटर से अपना करियर शुरू करने वाले जेम्स बाद मे कई टीवी शोज और फिल्मों का हिस्सा बने। यूं तो जेम्स ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन फिल्म ‘द गॉडफादर’ में सोनी कोर्लिओन के रोल ने उन्हें पॉपुलैरिटी दी। इस रोल में शानदार अभिनय के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है।
जेम्स की कुछ बेहतरीन फिल्मों की बात करें तो उन्होंने ‘काउंटडाउन’, ‘द रेन पीपल’, ‘फनी लेडी’ और Misery, Theif, जैसी ऑस्कर नॉमिनी फिल्मों में काम किया था। आखिरी बार वे स्क्रीन पर साल 2021 में रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘क्वीन बीज’ में नजर आए थे।

निजी जिंदगी भी सुर्खियों में रही
जेम्स कान की निजी जिंदगी की बात करें तो उनका निजी जीवन भी लगातार सुर्खियों में बना रहा। कभी ड्रग्स की वजह से तो कभी अपने गुस्से की वजह से भी वो खबर बन गए। बता दें कि उनकी लव लाइफ भी विवादों में रही थी। उन्होंने चार शादियां की थी और उनकी पांच संताने हैं। जिसमें से एक स्कॉट कान हैं जिन्होंने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *