मशहूर मशरूम गर्ल दिव्या रावत के साथ लाखों रुपए की ठगी

देहरादून। मशहूर मशरूम गर्ल दिव्या रावत के साथ लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। शातिरों ने रेस्टोरेंट और जिम का सामान दिलाने के नाम पर दिव्या रावत और उनके भाई के साथ 77 लाख रुपये की ठगी कर ली। दिव्या के भाई की शिकायत पर नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मशरूम उत्पादन के प्रशिक्षण के लिए किया था संपर्क
पुलिस ने बताया कि शिकायत मोथरोवाला निवासी दिव्या के भाई राजपाल सिंह रावत ने की है। राजपाल का कहना है कि उनकी बहन दिव्या रावत की सौम्या फूड्स प्राइवेट लिमिटेड व द माउंटेन मशरूम दो कंपनियां हैं। वह अपनी बहन के साथ ही काम करते हैं। साल 2019 में कार्डिसेप फिटनेस के नाम से फर्म रजिस्टर्ड करवाई थी। जिसमें जिम, मशरूम से बने प्राकृतिक पौष्टिक आहार के साथ व्यायाम, योगा, जिम का कार्य कराना था। अप्रैल 2019 में जितेंद्र नंद किशोर भाखड़ा ने कंपनी से टेलीफोन के माध्यम से संपर्क किया और यकीन दिलाया कि वह जिम की मशीनें और अन्य सजावट का सामान उपलब्ध करा देगा।

आरोपियों ने कर दी 77 लाख की ठगी
राजपाल सिंह ने बताया कि विश्वास कर नवंबर 2019 में उन्होंने हरिद्वार बाईपास स्थित जगह पर जिम संचालन के लिए कार्य शुरू करा दिया। जनवरी 2020 में जितेंद्र नंद ने अपनी कंपनी से उन्हें जिम की मशीन और सामान की कोटेशन दी। राजपाल के अनुसार, उन्होंने बैंक से ऋण लेकर आरोपित को भुगतान करना शुरू कर दिया। इसी बीच कोरोना महामारी शुरू हो गई, जिसके कारण काम रुक गया। इसके बाद आरोपित ने सामान मंगवाने के लिए अपने और अपने स्वजन के बैंक खातों में 29 अगस्त 2022 तक विभिन्न किस्तों में 77 लाख रुपये डलवा दिए। बाद में उन्हें पता चला कि आरोपित जितेंद्र नंद ने कुछ आरोपितों के साथ मिलकर कई कंपनियां बनाई हुई हैं और वह अभी तक कई व्यक्तियों से ठगी कर चुके हैं।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरु
आरोप लगाया कि एक राय होकर गिरोह बनाकर आरोपी धोखाधड़ी करते हैं। पुलिस का कहना है कि जितेंद्र नंद किशोर भागड़ा निवासी स्काई फास्ट मुलसी रोड मुकीम पुणे महाराष्ट्र, प्रीति वर्मा निवासी पुणे, जितेंद्र की पत्नी नेहा, हिमांशु चौधरी निवासी मेरठ, मनीष रामराज यादव निवासी नागपुर, सुयाज शाह निवासी पुणे, मलजयश्री प्रसाद चंदन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *