Election: बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने केदारनाथ और कई क्षेत्रों में किया जनसंपर्क

Election: भारतीय जनता पार्टी के गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने रूद्रप्रयाग के केदारनाथ और रूद्रप्रयाग विधान सभा के कई क्षेत्रों में जन सम्पर्क व रोड़ शो करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रूद्रप्रयाग जिले से विशेष आत्मीय लगाव है, वे सबसे अधिक बार रूद्रप्रयाग जनपद में ही आए हैं, उनका केदारनाथ से बहुत पुराना नाता है, यही वजह है कि उनके नेतृत्व में केदारनाथ में मास्टर प्लान के तहत केदारपुरी का जीर्णोद्धार किया है।

जिसके बाद केदारनाथ की यात्रा हर साल नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है और उत्तराखण्ड के साथ-साथ रूद्रप्रयाग की जिले की आर्थिकी को संवार रही है, उन्होंने कहा कि हमारी सबकी जिम्मेदारी बनती है कि आदरणीय मोदी जी को चार सौ सीट से अधिक जिताकर तीसरी बार उनको प्रधानमंत्री बनाये, भारतीय जनता पार्टी का जो कार्यकर्ता है वह एक ऐसा कार्यकर्ता है जो अपने मन और शक्ति के साथ घर से निकलकर पूरी ईमानारी और कर्मठता के साथ कार्य कर अपने प्रत्याशी को जिताता है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से निवेदन किया कि 19 तारीख तक भाजपा कार्यकर्ता पूरी तरह कमर कस ले और जीत के बाद विकास का नया अध्याय हम सब मिलकर लिखेंगे, उन्होंने विश्वास दिलाया कि रूद्रप्रयाग और केदारनाथ विधानसभा में जो तमाम विकास के कार्य वन अधिनियम और सेंचुरी के चलते अटके हुए हैं उन्हे हम पूरा करेंगे और लोगों के बरसों के सपनों का साकार किया जायेगा।

इससे पहले उन्होंने पंच केदारगद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में दर्शन एवं पूजा अर्चना कर क्षेत्र एवं विश्व कल्याण की सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद केदारनाथ विधान सभा के अंतर्गत उखीमठ भीरी, चन्द्रापुरी, सौड़ी व रूद्रप्रयाग विधान सभा के अंतर्गत तिमली, मुसाढुंग, कणसिल, शीसों, सुमाड़ी, तिलवाड़ा आदि स्थानों में सैकड़ों की संख्या में जनता ने उनका ढोल दमाऊ एवं फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।

जिस पर बलूनी ने भ्रमण के दौरान किए गए सम्मान का अभिवादन स्वीकार किया और सांसद प्रत्याशी अनिल बलूनी ने जनता से वोट की अपील की। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सुमाड़ी भरदार ज्योति देवी, जिला उपाध्यक्ष गौरव सैनानी रूद्रप्रयाग महावीर सिंह नेगी, ग्राम प्रधान कुरछोला मनीष पंवार सहित सैकड़ों कार्यकता भाजपा में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *