Election 2024: चुनावों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का बड़ा दावा

Election 2024: मसूरी में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा गया कि इस बार मोदी सरकार 400 पर के नारे के साथ लोकसभा चुनाव 2024 में मैदान पर उतरी है और जनता के सहयोग से इस बार 400 से कई अधिक सीटें जीतकर नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजनरी और मिशनरी लीडर हैं और यही कारण है कि आज भारत देश दुनिया में अर्थव्यवस्था की पायेदान में पांचवें नंबर पर है और लगातार तीसरे नंबर पर आने के लिए काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई गरीब जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है विदेश नीति के क्षेत्र में दुनिया भारत को स्वीकार कर रही है। उन्होंने कहा चाहे वैज्ञानिक हो सामाजिक क्षेत्र हो या राजनीतिक क्षेत्र के लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं क्योंकि देश के पास भारतीय जनता पार्टी के अलावा कोई और विकल्प ही नहीं बचा है।

इसके साथ ही डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा विपक्ष चाहे कितना भी एक हो जाए परंतु उससे कुछ होने वाला नहीं है, उन्होंने कहा कि कहीं का रेत कहीं का रोडा एकत्रित कर भानुमती का कुनबा जोड़ा जा रहा है, परन्तु भानुमति का कुनबा ज्यादा दिनों तक ठहरता नहीं है। कूनबा बनने से पहले ही बिखर जाता है और यही हाल विपक्ष का है। उन्होंने कहा कि विपक्ष सीबीआई या ईडीह से क्यों डर रहा है अगर वह पाक साफ है तो वह जांच एजेंटीयों का सामना करें। डॉ रमेश पोखरियाल निषंक ने कहा कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर किसी प्रकार का कोई मुकाबला नहीं है वहां पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत भारी मतों से जीतने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जब वह 2014 में पहली बार सांसद का चुनाव लड़े थे तो वह एक लाख 80 हजार मतों से विजय हुए थे। 2019 में यह आंकड़ा 3 लाख के पास पहुंच गया और अबकी बार यह आंकड़ा 5 लाख को छुयेगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के साथ सभी उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी भारी मतो से जीतने जा रही है और एक बार फिर नरेंद्र मोदी 400 पार के नारे के साथ देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *