केदारघाटी में आफत की बारिश, फिर से रोकी गई यात्रा, हेली सेवाएं भी बंद

नितिन जमलोकी

केदारनाथ। मौसम विभाग की चेतावनी के बीच केदारघाटी में तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश से सबसे ज्यादा असर केदारनाथ धाम की यात्रा पर पड़ा है। भारी बारिश के चलते कल केदारनाथ यात्रा रोक दी गई थी। यात्रा के अलग-अलग पड़ावों पर करीब आठ हजार तीर्थयात्रियों को रोका गया था, जिन्हें आज यात्रा सुचारू करते हुए सुबह 3 बजे से धाम के लिए रवाना किया गया। साथ ही बाबा केदार के दर्शन कर चुके पांच हजार से अधिक यात्रियों को भी वापस भेजा गया। वहीं केदारघाटी में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण यात्रा को फिलहाल फिर से रोका गया है।

केदारघाटी में हो रही बारिश से दुश्वारियां बढ़ गई हैं। बारिश के कारण पारा भी लुढ़क गया है। पहाड़ों में ठिठुरन बढ़ गई है। उधर बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। लगातार बारिश से केदारनाथ राजमार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसे तीर्थयात्रियों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग भीमबली, लिनचोली, छानीकेम्प सहित केदारनाथ में एसडीआरएफ के जवानों को यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आपदा कंट्रोल रूम पर नजर रखी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *