Dehradun News: सीएम धामी की जिलाधिकारियों और एस.एस.पी के साथ समीक्षा बैठक, निर्देश जारी

Dehradun News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारियों और एस.एस.पी के साथ समीक्षा बैठक की, इस दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जो मामले एक साल से अधिक समय से लम्बित हैं, उन्हें तीन महीन के अन्दर अभियान चलाकर निस्तारित किया जाए। इसके साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जनता को पूरा लाभ मिले, इसके लिए सभी जिलों में नियमित रूप से बहुद्देशीय शिविर लगायें जाए और ज्यादातर जन समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया जाए।
मुख्यमंत्री धामी ने आज समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए टोल फ्री नम्बर 1064 का बोर्ड सभी कार्यालयों में लगे और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से जुड़ी हुई जितनी भी शिकायतें मिली हैं और उन पर की गई कार्यवाही की विजिलेंस से नियमित रिपोर्ट ली जाए। मुख्यमंत्री ने सभी एस.एस.पी को निर्देश दिये कि जिला स्तर पर विवेचना से जुड़े हुए जो मामले एक साल से अधिक समय से लम्बित हैं, उन्हें अभियान चलाकर तीन माह के अन्दर निस्तारित किया जाए।

Dehradun News:   

जिलाधिकारियों को निर्देश :

सीएम धामी ने बैठक में निर्देश दिये कि ग्राम सभाओं की चौपालों में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा माह में कितनी बार भ्रमण किया जा रहा है, इसका पूरा अपडेट विभाग अपने पास रखे। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्राम भ्रमणों की मासिक रिपोर्ट, बीडीसी, तहसील दिवस की मासिक रिपोर्ट और उनमें प्राप्त शिकायतें के साथ ही उनके निस्तारण के लिए की गई कार्यवाही की नियमित रिपोर्ट विभाग को भेजें। सीएम ने सख्त निर्देश दिये कि जन समस्याओं के निस्तारण के लिए जन प्रतिनिधियों और आम जन के फोन रिसीव ना करने वाले अधिकारियों पर कारवाई की जाएगी।

Dehradun News:  इसके अलावा बैठक के दौरान सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि बरसात का समय शुरू होने वाला है और ऐसे में जिन क्षेत्रों में जल भराव होता है और मलवा आने की संभावनाएं होती हैं, उनके समाधान के लिए अभी से पूरी कार्ययोजना बनाई जाए। इसके साथ ही सड़कों की स्थित हर जगह सही हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। सभी जिलों में जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाई जाए तो डेंगू एवं मलेरिया जैसी बीमारियों से बचने के लिए अभी से तैयारियां की जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *