Dehradun: धामी मंत्रिमंडल की आज अहम बैठक होने जा रही है, मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में बैठक शुरू हो गई है। बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर मोहर लगने की संभावना है, सूत्रों के मुताबिक उम्मीद जताई जा रही है कैबिनेट की इस बैठक में डेढ़ दर्जन से ज्यादा विषयों पर चर्चा होगा।
इस बैठक में आबकारी नीति का प्रस्ताव आ सकता है, आबकारी नीति से पर्यटन सेक्टर में राजस्व बढ़ाने की संभावनाएं तलाश रही है। संभावना जताई जा रही है कि नीति में सरकार यह प्रावधान कर सकती है कि यदि कोई होटल स्थापित करता है तो उसमें बार की अनुमति देने की प्रक्रिया को आसान बनाया जा सकता है या उसमें कुछ छूट दी जा सकती है।
इसके अलावा कैबिनेट बैठक में खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में चार प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के लिए कार्मिक आए वित्त विभाग ने अनुमति दे दी है, आज इस पर चर्चा करने का साथ-साथ विधेयक के रूप में लाने के लिए विधानसभा सत्र में अध्यदेश के लाया जा सकता।
इसके साथ ही पीआरडी नीति में संशोधन का मसौदा भी कैबिनेट के सामने आ सकता है, वहीं पिराई सत्र में गन्ना मूल्य की घोषणा आज हो सकती है, इस बात के संकेत पूर्व में गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दिए थे। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यटन सहित अन्य कई पहलुओं पर चर्चा हो सकती है।