Dehradun: उत्तराखंड में देहरादून के चिड़ियाघर में फरवरी 2023 में बचाए गए दो बाघों को लाया गया है, वन मंत्री सुबोध उनियाल ने जानवरों की देखभाल और उनके आराम के लिए नए बाड़े का उद्घाटन किया।
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि राज्य में आने वाले सैलानी अब चिड़ियाघर में बाघों को देख सकते हैं। चिड़ियाघर के अधिकारियों को उम्मीद है कि बाघ लोगों के लिए मुख्य आकर्षण बनेंगे, जिससे सेलानियों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी, बाघों की देखरेख और उनके व्यवहार की करीब से निगरानी के लिए विशेषज्ञों की भी तैनाती की गई है।
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि “एक डी2 जिसको नाम दिया गया था छह साल नौ महीने का और एक डी5 दिया है जो चार साल दो महीने का है इनको यहां लाए थे और यहां रेस्क्यू सेंटर में रखा। उसके बाद इनके जब लोकार्पण के बारे में हम लोगों ने विचार किया तो ये था कि पहले बाड़े की आवश्यकता थी तो सेंट्रल जू अथॉरिटी के जो मानक हैं उन मानकों के अनुसार पहले हमने यहां बाड़े का निर्माण किया, फिर हम लोगों ने सेंट्रल जू अथॉरिटी से हम लोग प्रयास करते रहे कि इनके लोकार्पण की हमें अनुमति मिल जाए तो हमें नवंबर के महीने में ये अनुमति मिली।”
“क्योंकि आप जानते हैं कि देश और दुनिया के लाखों सैलानी हर वर्ष यहां पर आते हैं और हमारे यहां कॉर्बेट भी राज्य में है, जो कि अगर आप संख्या की बात करोगे तो सबसे ज्यादा बाघ हमारे कॉर्बेट में हैं, जो 260 के आस-पास रहेगा (भारतीय राष्ट्रीय उद्यान में सबसे ज्यादा है)। लेकिन करीब तीन लाख 44 हजार सैलानी विगत वर्ष वहां गए हैं लेकिन लोगों को बाघ देखने का अवसर नहीं मिल पाता। इस चिड़ियाघर में आने के बाद ये तो निश्चित होगा कि आपको बाघ दिखाई देखा तो जब ऐसे जो लोग हैं जो बाघ को देखना चाहते हैं उन्हें भी फायदा होगा और चिड़ियाघर को एक बेहतर ऊंचाई पर जाने का अवसर मिलेगा।”