Dehradun: उत्तराखंड की पाँचवी विधानसभा के दूसरे सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है, देर रात तक चली सदन की कार्यवाही में विपक्ष ने तमाम मुद्दों को लेकर सदन में सरकार को घेरा. तो सत्र के तीसरे दिन सरकार ने 11321 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया और इसके साथ ही 12 विधेयक सदन से पारित कराएं.
अनुपूरक बजट में राज्य के कई विकास कार्यों के साथ ही सड़कों की मरम्मत को 300 करोड़, आयुष्मान योजना के लिए 200 करोड़, नंदा गौरा देवी के लिए 95 करोड़, इंटर के छात्र-छात्राओं को निशुल्क किताबें को 68 करोड़, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 40 करोड़ के साथ ही अन्य कई योजनाओं के लिए बजट का प्रावधान किया गया है।
Dehradun: 
सत्र के आखिरी दिन सदन में राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण पर चर्चा के समय संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भावुक हो गए थे, राज्य आंदोलन के दिनों को याद करते हुए उनकी आंखे नम हो गई। पक्ष और विपक्ष के विधायकों के आंदोलनकारी आरक्षण विधेयक में संशोधन की मांग के साथ खुद को जोड़ते हुए उन्होंने प्रस्तावित विधेयक को प्रवर समिति को देने की घोषणा कर दी।
इसके साथ ही प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि वे खुद राज्य आंदोलनकारी रहे हैं, आंदोलन के दौरान जो जो अत्याचार हुए हैं, उन्हें शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि सदन की भावनाओं का सम्मान करते हुए विधेयक को प्रवर समिति को सौंपने का निर्णय किया गया है, प्रवर समिति की संस्तुति के अनुसार आगे निर्णय लिया जाएगा।