Haridwar: मुख्यमंत्री धामी ने रुड़की में 9 करोड़ 41 लाख की योजना का किया शिलान्यास

Haridwar: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार जिले के रुड़की विकास प्राधिकरण की 9 करोड़ 41 लाख की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया, यह योजनाएं आम जनता के लिए काफी कारगर साबित होगी. जिससे आने वाले समय में हरिद्वार के लोगों को इसका फायदा मिलेगा, साथ ही हरिद्वार के बच्चे खेलकूद में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर सके इसके लिए उनको अच्छी फैसिलिटी भी मिल सकेगी।

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 9 करोड़ 41 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया है, इसमें स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की तीन योजनाएं हैं. जिसमें बच्चे रात और बरसात के मौसम में भी प्रैक्टिस कर सके और उन्हें इंटरनेशनल लेवल की व्यवस्था मिले.

Haridwar:  Haridwar:

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर की पौड़ी पुलिस चौकी का सौंदर्यकरण भी किया जाएगा, जिससे पुलिस को हरिद्वार के मेलो में आने वाली भारी भीड़ से परेशानी का सामना न करना पड़े, हमारे द्वारा कुस्ट रोगियों के लिए एक बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए हमारे द्वारा रोशनाबाद में जगह चिन्हित की थी उसका कार्य भी शुरू किया जा चुका है यह योजनाएं जनता के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *