Dengue Cases: हरिद्वार में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले, स्वास्थ्य सचिव ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

Dengue Cases:  हरिद्वार में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, इस बीच स्वास्थ्य सचिव आज आर राजेश कुमार पहुंचे. हरिद्वार पहुंचकर उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया, इसके साथ ही डेंगू चिकनगुनिया वार्ड में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

स्वास्थ्य सचिव ने अधिकारियों को डेंगू के इलाज में कोई भी लापरवाही ना बरतने के निर्देश दिए, उन्होंने जिला अस्पताल में भर्ती डेंगू के मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल भी जाना। इस दौरान उन्होंने कहा कि साल 2019 की तुलना में इस बार डेंगू का वायरस काफी घातक है, लेकिन प्रदेश में धीरे-धीरे डेंगू का ग्राफ कम हो रहा है। उनके द्वारा जिला प्रशासन और सभी निकायों को लगातार फॉगिंग और लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए है।

Dengue Cases: Dengue Cases: 

हरिद्वार के सीएमओ मनीष दत्त ने बताया कि जिले में अभी तक डेंगू के लगभग 165 सामने आए हैं, जिनको जिला अस्पताल और अन्य हॉस्पिटलों में उनका इलाज चल रहा है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग लगातार मॉनीटरिंग कर रहा है कि किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना बरती जाए. सीएमओ ने सभी सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि समय से डेंगू के मरीजों को सही इलाज मिल सके, बिना बात के किसी को भी प्लेटलेट्स या अन्य कोई उपचार न दिया जाए.

सीएमओ का कहना है कि इस समय स्थिति नियंत्रण में है और डेंगू, चिकनगुनिया जैसे बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *