क्रिसमस और नए साल को लेकर कॉर्बेट के सभी ज़ोन फुल

रिपोर्टर-अमित बेलवाल

क्रिसमस और नए साल को लेकर विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के सभी पर्यटन जोन रात्रि विश्राम के साथ ही डे सफ़ारी के लिए पैक हो चुके हैं। कॉर्बेट पार्क के सभी जोनों में बने लगभग सभी कक्ष नाइट स्टे के लिए 10 जनवरी तक पैक हैं। कॉर्बेट के आसपास के रिसॉर्ट भी 25 दिसंबर से 1जनवरी तक लगभग पैक हो चुके हैं, जिसको लेकर पर्यटन कारोबारियों में खुशी की लहर है। बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में वनों और वन्यजीवों के दीदार करने के लिए पर्यटकों में खासा क्रेज देखा जाता है। कॉर्बेट पार्क के जंगलों की जैव विविधता को निहारने के लिए देश-विदेश से पर्यटक लाखों की संख्या में पूरे साल कॉर्बेट पार्क रामनगर पहुंचते हैं। हर साल की तरह इस बार भी क्रिसमस और 31फर्स्ट और नए साल के आगमन की शुरुवात को लेकर पर्यटकों ने कॉर्बेट पार्क से लगते लगभग 200 से ज्यादा रिसॉर्ट्स में एडवांस बुकिंग करा ली है। इसके साथ ही कॉर्बेट पार्क के भी सभी जोनों के विश्राम कक्ष और जिप्सी परमिट को पर्यटकों ने ऑनलाइन ही बुक करा लिया है।

आपको बता दें कि पार्क के सभी रात्रि कक्ष नाइट स्टे के लिए 5 जनवरी तक फुल हैं। ऐसे में जिन पर्यटकों को नाइट सफारी के लिए कक्ष नहीं मिल पा रहे हैं, उन पर्यटकों में खासी मायूसी है. ऐसे में अगर कोई अपनी बुकिंग कैंसल करता है तो ही उनको कक्ष उपलब्ध हो पाएंगे। कॉर्बेट पार्क के सभी जोनों में पर्यटकों ने डे विजिट और नाइट सफारी के लिए बुकिंग करवाई है. जिसमे ढिकाला, बिजरानी, झिरना, गर्जिया, सोनानदी, दुर्गा देवी, पाखरौ और मुडियापानी पर्यटन जोन के साथ ही तराई पश्चिमी का फाटो ज़ोन शामिल हैं।

आपको बता दें कि कॉर्बेट पार्क के इन जोनों में आप रात्रि विश्राम का लुप्त उठा सकते है:-

ढिकाला    में 30 कक्ष है जिसमे 12 डोरमेट्री है।

बिजरानी जोन में 6 कक्ष है

ढेला पर्यटन ज़ोन में 2 कक्ष है

झिरना     में 2

पाखरौ में 4   

सोनानदी में 4 कक्ष है।

होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान सिंह कहते है कि इस बार हमारे सभी कॉर्बेट के पर्यटन व्यवसायियों में खुशी की लहर है। नए साल और क्रिसमस को लेकर होटल कारोबारियों में भी काफी उत्साह है। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को अभी उतनी बुकिंग नही है. लेकिन 31फर्स्ट और नए साल को लेकर लगभग सभी रिसॉर्ट्स में बुकिंग फूल हो चुकी है।

वहीं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ धीरज पांडे ने बताया कि इस माह कॉर्बेट पार्क में नाइट स्टे के लिए सभी कक्ष ऑनलाइन बुक कराए जा चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि लगभग सभी जोन डे सफ़ारी के लिए भी फुल हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *