Chardham: 45 दिनों में 29 लाख तीर्थयात्री पहुंचे चार धाम

Chardham: उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है, महज 45 दिनों में 29 लाख श्रद्धालु यहां पवित्र धामों के दर्शन कर चुके है, बद्री- केदार व हेमकुंड साहिब में अब तक 19 से अधिक तीर्थ यात्री पहुंच चुके हैं।

30 अप्रैल से शुरू हुई चार धाम यात्रा इन दिनों अपने चरम पर है, प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां धामो में पहुंच कर दर्शन कर रहे हैं, केवल केदारनाथ धाम में 10 लाख से अधिक तीर्थ यात्री पहुंच चुके हैं। जबकि बद्रीनाथ धाम में 8 लाख 14 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे है, हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुले हैं और यहां 21 दिनों में 1 लाख 15 हजार से अधिक श्रद्धालु अब तक मत्था टेक चुके हैं ।

चारधाम यात्रा ने इन दिनों रफ्तार पकड़ ली है, जो अपने चरम पर और तेजी से चल रही है, यात्रा की बढ़ती रफ्तार से यात्रा से जुड़े हुए व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं। प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा व सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जिससे यात्रा में बढ़ोतरी देखी जा रही है। यही कारण है कि विभिन्न राज्यों से आए तीर्थ यात्री अन्य लोगों से भी चारधाम यात्रा पर आने की अपील कर रहे है।

बद्रीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष विजय कपरवाण ने बताया कि इन दिनों चार धाम यात्रा में लगातार श्रद्धालुओं की वृद्धि हो रही है और आने वाले दिनों में यात्रा और अधिक चरम पर होगी। उन्होंने कहा कि अब तक 18 लाख से अधिक श्रद्धालु बद्रीनाथ- केदारनाथ पहुंच चुके हैं । और उन्हें बढ़िया दर्शन हो रहे है।

उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं, मुख्यमंत्री प्रतिदिन यात्रा की समीक्षा कर रहे हैं ।

भागलपुर पटना बिहार से आए पैदल यात्री बाल मुकुंद चौधरी ने कहा कि उन्होंने अपनी चारधाम पैदल यात्रा यमुनोत्री धाम से शुरू की थी। अब तक वह यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ धाम से होते हुए तुंगनाथ व गोपीनाथ के बाद अब बद्रीनाथ धाम को जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *