Chardham: चारधामों के लिए शीतकालीन यात्रा होने जा रही शुरू

Chardham: उत्तराखंड में इस साल चारधामों के लिए शीतकालीन यात्रा शुरू की जा रही है, श्रद्धालु चारों धामों के शीतकालीन गद्दी स्थल पर जाकर दर्शन कर सकेंगे, सीएम धामी ऊखीमठ से बाबा केदार के दर्शन कर शीतकालीन यात्रा की शुरुआत करेंगे।

दरअसल उत्तराखंड में चार धाम यात्रा का समापन हो चुका है, लेकिन इस साल से राज्य सरकार शीतकालीन यात्रा की शुरुआत कर रही है। जिसके तहत यात्री चारों धामों के शीतकालीन प्रवास पर जाकर दर्शन कर सकेंगे, ताकि यात्रा ग्रीष्मकाल के साथ-साथ पूरे साल भर संचालित हो सके।शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए खुद सीएम धामी ने चारों धामों के शीतकालीन प्रवास को योजना भी बनाई है और आज सीएम धामी बाबा केदार के गद्दी स्थल ऊखीमठ में प्रवास करेंगे.

शीतकालीन यात्रा को लेकर सीएम धामी का कहना हैं कि शीतकाल चार धाम यात्रा की शुरुआत इसलिए हो रही है ताकि पर्यटक और तीर्थयात्री 12 महीने उत्तराखंड आए। इसके साथ ही राज्य में यात्रा से जुड़े लोगों को 12 महीने काम मिले और सभी व्यवस्थाओं को लेकर 10 दिसंबर को एक बैठक का भी आयोजन किया गया है, इसके साथ ही सीएम धामी ने अपील की है की हमारे सभी लोग उत्तराखंड में प्रवास जरूर करें।

बता दें कि शीतकाल में चारधाम यात्रा की योजना तैयार है, मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और भाजपा के पदाधिकारी भी शीतकालीन स्थलों पर प्रवास करेंगे और तीर्थयात्रियों को आमंत्रित करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, सरकार 12 महीने चारधाम यात्रा चलाने के लिए प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *