Charadham Yatra 2022: चारधाम यात्रा पर उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं की संख्या पहुंची 10 लाख पार

3 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। अब तक चारधाम यात्रा पर 10 लाख 14 हजार 871 यात्री पहुंचे हैं। हालांकि दो दिन खराब मौसम के चलते यात्रा पर कुछ समय के लिए ब्रेक लगा लेकिन मौसम साफ होते ही यात्रा फिर से अपने चरम पर पहुंच चुकी है। केदारनाथ धाम में हेली सेवाएं भी बहाल होने से यात्रा पटरी पर लौट आई है।

केदारनाथ धाम के लिए 9,150 तीर्थ यात्रियों का पहला दल रवाना

सोनप्रयाग से 9,150 तीर्थ यात्रियों का पहला दल केदारनाथ के लिए हुआ रवाना। वहीं बुधवार को 8,405 पुरूष, 5694 महिलाओं सहित 202 नौनिहालों ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किये। जबकि अभी तक मात्र पांच विदेशी सैलानी ही बाबा के धाम पर पहुंचे। बता दें कि केदारनाथ धाम में मात्र 20 दिनों में 3 लाख 35 हजार 134 तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी एक जून से केदारनाथ यात्रा में और भी ज्यादा श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो सकता है।

तीर्थयात्रियों की मौत का सिलसिला जारी

केदारनाथ यात्रा में तीर्थयात्रियों की मौत की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। केदारनाथ यात्रा के दौरान बुधवार को भी तीन और यात्रियों की मौत हो गई। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को इसके आंकड़े जारी किए गए। केदारनाथ में अबतक 37 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *