केदारनाथ मंदिर में दर्शन के समय में हुआ बदलाव, जानें- पूरी डिटेल

केदारनाथ धाम में मानसून के दस्तक के साथ ही भक्तों की संख्या में कमी आने लगी है।
जिसको देखते हुए बद्रीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ने मन्दिर के कपाट खोलने और बंद करने
के समय मे बदलाव किया है। अब सुबह 5 बजे से केदारनाथ मंदिर में दर्शन शुरू होंगे। वहीं
शाम की आरती और श्रृंगार दर्शन के बाद रात 9 बजे मन्दिर को बंद किया जा रहा है। गौरतलब
हो कि 6 मई से शुरू हुई यात्रा में अभी तक 8 लाख, 56 हजार, 721 तीर्थ यात्रियों ने बाबा
केदारनाथ के दर्शन किए हैं.

Kedarnath Dham Yatra: बारिश के कारण रोकी गई केदारनाथ यात्रा

https://youtube.com/shorts/c_YHdbET29o\

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *