Chamoli News: गढ़वाल सांसद ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

Chamoli News: गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने आज चमोली के आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया, आपदाग्रस्त क्षेत्र के ग्रामीणों से मिलने आपदा राहत केन्द्र पहुंचकर राहत शिविर में रह रहे आपदा पीड़ितों से मिलकर हाल-चाल जाना।

मायापुर, बाटुला,लुंहा, दिगोली, गडोरा, किरुली, मेहरगांव,गांव,छैंजी , रैतोली, कम्यार, नौरख, अगथला, हाट, जैसाल, मठ झड़ेता, गुनियाला बेमरू, स्युंण, बाउंला, दुर्गानगर, बिरही, निजमुला वैली,कौंज पोथनी वाली पूरी पट्टी आदि आपदा 13व 14 अगस्त की अतिवृष्टि से अत्यधिक आपदा ग्रसित है।

बिजली, पानी, सड़क मार्ग, घर, पैदल सम्पर्क मार्ग सभी लगभग क्षतिग्रस्त है। उनका कहना है कि राज्य सरकार इस आपदा को लेकर अलर्ट मोड पर है, उन्होंने आपदा स्थल में जाकर जिलाधिकारी से सभी आवश्यक उपाय करने के लिए निर्देश जारी किये. राहत शिवर में रह रहे ग्रामीणों के बीच में जाकर सभी से समस्याओं को त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।

Chamoli News:Chamoli News

सांसद तीरथ रावत ने कहा कि संकट की इस घड़ी में केन्द्र व राज्य सरकार आपदा की इस घड़ी में आपके साथ है. इसके साथ ही पहली प्राथमिकता लोगों को बचाना और आवश्यक वस्तुओं को लोगों तक पहुंचाना है, सांसद ने प्रशासन को आपदा ग्रसित क्षेत्र में अधिकारियों को 24 घंटे रहने का आदेश दिया है. तीरथ सिंह रावत ने आपदा में मृतक के परिवार से मिलकर उनको ढांढस बंधाया और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *