Chamoli: चमोली में आगामी 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य रूप से मनाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिले में मुख्य कार्यक्रम जहां गोपेश्वर में आयोजित किया जाएगा। वहीं बद्रीनाथ मंदिर प्रांगण और जिले के सभी आरोग्य आयुष्मान मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डा. सुनील कुमार रतूड़ी ने बताया कि जिले में आदर्श आचार संहित के प्रतिबंधों के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जबकि आयुष मंत्रालय की ओर से जारी आदेशों के क्रम में पुलिस मैदान गोपेश्वर में बीती 15 जून से योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रातः 6 से 7 बजे के मध्य किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस के अधिकारी व जवानों को योगाभ्यास करवाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मुख्य कार्यक्रम पुलिस मैदान गोपेश्वर में प्रस्तावित किया गया है, जबकि मौसम खराब होने की स्थिति में कार्यक्रम पीजी कॉलेज की व्यायामशाला में आयोजित किया जाएगा। बताया कि कार्यक्रम के आयोजन के लिये, इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योग स्वयं और समाज के लिए थीम के साथ आयोजित किया जा रहा है।