Chamoli: चमोली जिला प्रशासन की ओर से आगामी 15 फरवरी को गौचर में आयोजित होने वाले नंदा-गौरा महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महोत्सव में जिले भर के स्वयं सहायता समूह, महिला मंगल दलों की महिलाएं प्रतिभाग करेंगी।
जिला प्रशासन के द्वारा बहुउद्शिय शिविर का भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दौरे को देखते हुए सभी तैयारियां जिला प्रशासन पूरी कर दी है।
वहीं सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 15 फरवरी को गोचर के मैदान में आयोजित होने वाली नंदा गोरा महोत्सव में प्रतिभाग कर रहे हैं, जिसको लेकर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन के द्वारा भी कड़ी व्यवस्था की गई है। हवाई पट्टी से गोचर मैदान तक रोड शो का भी आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर यातायात हेतु रूट प्लान बनाया गया है, साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से बाहर से आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।