Tulip Festival: ट्यूलिप फेस्टिवल बना आकर्षण का केंद्र, तीन लाख से ज्यादा पौधे गए लगाए

Tulip Festival:  नई दिल्ली में चाणक्यपुरी के डिप्लोमेटिक एन्क्लेव में इन दिनों ट्यूलिप फेस्टिवल चल रहा है। नई दिल्ली नगर पालिका के बैनर तले आयोजित 12 दिनों के इस फेस्टिवल को देखने बडी संख्या में लोग आ रहे हैं। एनडीएमसी ने इसके लिए नीदरलैंड से तीन लाख ट्यूलिप मंगवाए हैं, इसके अलावा डच दूतावास ने 40,000 ट्यूलिप अलग से दिए हैं।

इस दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए यहां ‘ट्यूलिप वॉक’, फोटोग्राफी कंपीटिशन समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। एनडीएमसी के मुताबिक फेस्टिवल में ट्यूलिप की सात किस्में लगाई गई हैं। इस फेस्टिवल का यह दूसरा संस्करण हैं और उत्सव 21 फरवरी तक चलेगा।

विजिटरों का कहना है कि “बहुत ही सुंदर लगा दिल्ली के अंदर रेजिडेंट्स के लिए इतनी अच्छी फैसलिटी की हुई है। इतना सुंदर गार्डर बनाया हुआ है इतना सुंदर है, बिल्कुल अलग है।अलग-अलग तरह के ट्यूलिप यहां हैं, लाल, सफेद, अभी हालांकि कम हैं ब्लूमिंग, लेकिन प्लानिंग इतनी अच्छी की हुई है कि जैसे एक साइड का ब्लूम हो जाएगा तो दूसरी साइड का ब्लूम होगा ऐसा नहीं है कि वन वीक चलेगा और सब चीज खत्म हो गई। ऐसा लग रहा है कि हम दिल्ली में नहीं हैं कहीं और हैं। बहुत, हैं तो दिल्ली के ही हम लोग, मगर ऐसा लग रहा है कि कहीं और है हम लोग, बहुत अच्छा लग रहा है।”

इसके साथ ही लोगों का कहना है कि “यह यूनिक कलर का जो रोज कलर का ये ट्यूलिप बिका है बहुत ही खूबसूरत है। जो रेड नहीं है रोज कलर का है बेसिकली, रेड कलर मिक्स है तो ये बहुत सुंदर ट्यूलिप है। बहुत सुंदर ट्यूलिप हैं यहां। ये सर्दी का मौसम था तो उसमें धूप आई है और ये डट्यूलिप एकदम बढ़िया लग रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *