Cabinet Meeting: धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय, 21 अहम प्रस्तावों पर लगाई मुहर

Cabinet Meeting : आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें 21 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। कैबिनेट बैठक संपन्न होने के बाद मुख्य सचिव एसएस संधू ने कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि आज कैबिनेट ने रोपवे की डीपीआर को दी मंजूरी अब नीलकंठ महादेव मंदिर तक रोपवे बनेगा और हॉर्टिकल्चर विभाग में 17648 पॉलीहाउस स्वीकृत हुआ। इसके साथ ही कैबिनेट ने हॉर्टिकल्चर और पोलीहॉउस क़ो लेकर बड़ा फैसला लेते हुए 17 हजार 646 पॉलीहॉउस स्वीकृत किए गए ।

Cabinet Meeting :

 धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय- 

गरीब तिब्बती के लिए घर बनाने के लिए 65 लाख की राशि माफ़
नीलकंठ महादेव में रोप वे बनेगा कैबिनेट ने ग्रीन सिग्नल दी ऋषिकेश से मंदिर तक
वित्त विभाग ने अपने 4 पदों क़ो री ऑर्गेनाइज किया 4 सहायक लेखाकार होंगे नियुक्त
लोकसेवा आयोग में 30 अस्थाई पद स्वीकृत हुए
ग्राम सिरोली कला क़ो किच्छा नगर पंचायत से हटाया गया
6 इंजिनियरिंग कॉलेज उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कैमपस के रूप में माना जाएगा
बैंक अब e stampnig की अब व्यवस्था होगी
आबकारी विभाग क़ो लेकर बड़ा फैसला, वेट कम हुआ था उसकी अधिसूचना जारी
नियोजन विभाग ने इन्वेस्टमेंट और डेवलोपमेन्ट बोर्ड क़ो मंजूरी
PPP के प्रोजेक्ट क़ो लेकर बड़ा फैसला लेगा ये बोर्ड इसका अध्यादेश आएगा
GST विभाग की बिल लाओ इनाम पाओ योजना फिर 1 साल बढ़ी
पंचायती राज विभाग में जिला योजना समिति के कोरम क़ो लेकर हुआ फैसला अब 50 प्रतिशत से कम किया गया
603 राजकीय प्राथमिक विद्यालय 76 उच्च प्राथमिक विद्यालय बनेगें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
कैबिनेट ने रोपवे की डीपीआर को दी मंजूरी, नीलकंठ महादेव मंदिर तक बनेगा रोपवे
वित्त विभाग ने अपने ढांचे में किया परिवर्तन
लोक सेवा आयोग में वर्क लोड बढ़ने पर संविदा में रखे जायेंगे 30 कर्मचारी
तकनीकी शिक्षा विभाग में 6 इंजी कॉलेज को कैम्पस में लिया गया
ऋण लेना हुआ आसान, स्वरोजगार के लिए होगा मददगार
ऋण लेने वाले को बैंक में मिल पाएंगे स्टांप
गैरसैंण विधानसभा सत्र के सत्रावसान को कैबिनेट ने दी मंजूरी
सिंचाई विभाग के तहत गोपेश्वर में हुए भू धंसाव पर होगा काम
डेंटरिंग के लिए आई कम्पनियो में एक को दिया गया काम
हॉर्टिकल्चर विभाग में 17648 पॉलीहाउस हुए स्वीकृत
नाबार्ड और राज्य सरकार मिलकर देगी पॉलीहाउस के लिए बजट
किसान को पॉलीहाउस लगाने पर मिलेगी 80% की सब्सिडी,
70% नाबार्ड से मिलेगा ऋण 30% राज्य सरकार का होगा अंशदान,

नियोजन विभाग —

Cabinet Meeting :
Cabinet Meeting : इन्वेस्टमेंट एवं डेवलपमेंट बोर्ड को लेकर बड़ा फैसला,
विभाग पीपीपी मोड पर होने वाले प्रोजेक्ट को लेकर बोर्ड को देगा अपना प्रस्ताव,

वित्त विभाग —
जीएसटी की चोरी कम करने के लिए विभाग में बिल लाओ इनाम पाओ की चलाई गई योजना,
पिछले वर्ष इस योजना में 10 करोड के बांटे गए इनाम,
योजना से राज्य में जीएसटी चोरी हुई कम, व्यापारियों में जोशना को लेकर खासा उत्साह,

नैनीसैनी एयरपोर्ट को लेकर कैबिनेट का बड़ा निर्णय,
नैनी सैनी एयरपोर्ट का होगा विस्तार,
एयरपोर्ट ऑफ इंडिया अथॉरिटी करेगा इसका विस्तार,
जब तक वायु सेना इस एयरपोर्ट को अपने कब्जे में नहीं लेती है, तब तक इंडिया एयरपोर्ट अथॉरिटी करेगी इसका संचालन,

सैनिक कल्याण विभाग के तहत उपनल कर्मचारियों को हर महीने मिलेगा प्रोत्साहन भत्ता
अभी तक 3 महीने में मिलता था प्रोत्साहन भत्ता,

आवास विभाग —
Cabinet Meeting : जिला विकास प्राधिकरण को लेकर कैबिनेट का बड़ा निर्णय,
2021 में इस प्राधिकरण को वापस लेने का सरकार ने लिया था निर्णय,
नए डेस्टिनेशन पर बढ़ती ट्रैफिक समस्या पर सरकार हुई सख्त,
स्टेट हाईवे के अंतर्गत आने वाली ऐसी जगह पर किसी भी निर्माण काम के लिए नक्शा पास कराना होगा जरूरी,
पहाड़ी क्षेत्रों में 50 मीटर, मैदान में 100 मीटर रहेगा मानक,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *