Bageshwar News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बागेश्वर उपचुनाव को लेकर किया बड़ा दावा, चुनाव आयोग से की ऑब्जर्वर की शिकायत

Bageshwar News: बागेश्वर उपचुनाव में चुनाव प्रचार के बाद ग्वालदम लौटे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बड़ा दावा किया है, उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में पार्वती दास की एकतरफा जीत होगी, इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से ऑब्जर्वर की शिकायत भी की है.

महेंद्र भट्ट ने कहा कि बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास एकतरफा चुनाव जीत रही हैं, बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी बागेश्वर में चुनाव प्रचार थमने के बाद ग्वालदम लौट आये थे. जिसके बाद महेंद्र भट्ट ने कहा कि बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा पूर्व कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास के विकास के विजन को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी.

Bageshwar News:    Bageshwar News  

उन्होंने दावा किया कि बागेश्वर चुनाव एकतरफा है और बागेश्वर की जनता ने मन बना लिया है कि 5 सितंबर को भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास के पक्ष मे बम्पर वोट डालकर बागेश्वर की जनता भाजपा प्रत्याशी को विधानसभा तक पहुंचाएगी.

वहीं सोशल मीडिया पर प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट द्वारा चुनाव आयोग द्वारा भेजे गये सेन्ट्रल ऑब्जर्वर की शिकायत का पत्र वायरल होने पर प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि बागेश्वर उपचुनाव मे भेजे गये सेन्ट्रल ऑब्जर्वर भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त से की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *