Badrinath Dham: बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के निर्माण कार्यों पर उठे सवाल, विपक्ष ने दिया समर्थन

Badrinath Dham:  बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्यों पर स्थानीय दुकानदारों और तीर्थ पुरोहितों के साथ हक हकूकधारियों ने कई सवाल उठाए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ आंदोलन के तहत कार्मिक अनशन शुरू करते हुए कई मांगे उठाई हैं.

तीर्थ पुरोहितों हकहकूक धारी और स्थानीय जनता ने बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत निर्माण कार्यों के खिलाफ अनशन शुरू क्र दिया है. लेकिन प्रशासन की तरफ से उनकी मांग पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई जिसके बाद लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

Badrinath Dham:  Badrinath Dham

इस कार्मिक अनशन पर अब राजनीतिक दल भी समर्थन में उतर रहे हैं, कांग्रेस के उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने बद्रीनाथ धाम में चल रहे पुनः निर्माण कार्यों को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा की पंडा पुरोहित हक-हकूक धारी लंबे समय से सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे हैं.

Badrinath Dham:  मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि स्थानीय व्यापारियों को बिना कोई नोटिस दिए वहां से हटाया गया है और 75% व्यापारियों की दुकानों को ध्वस्त भी किया जा चुका है। इसके साथ ही 30% हक-हकूक धारी और पंडा पुरोहित के मकानों को तोड़ा जा चुका है, ऐसे में व्यापारियों का काम पूरी तरह से ठप हो गया. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द स्थानीय जनता की 11 सूत्रीय मांगी को लेकर निर्णय ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *