फिर विंटर गेम्स से गुलजार होगी औली, तारीखों का हुआ ऐलान

चमोली। जोशीमठ भू धंसाव के बीच एक खुशखबरी है। औली विंटर गेम्स पर गहराए संकट के बादल छट चुके हैं। अब विंटर गेम्स औली में ही होंगे। स्कीइंग और स्नोबोर्ड के सचिव ने औली विंटर गेम्स की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। दरअसल, चमोली में पर्याप्त बर्फबारी के बाद औली में 23 से 26 फरवरी तक नेशनल सीनियर और जूनियर अल्पाइन स्की एंड स्नो बोर्ड चैम्पियनशिप की तिथि तय हो गई हैं। स्कीइंग और स्नोबोर्ड के सचिव प्रवीण शर्मा ने खेलों की आधिकारिक घोषणा की है। पहले 2 फरवरी से 8 फरवरी तक नेशनल चैपियनशिप का आयोजन होना था। लेकिन जोशीमठ में आई आपदा और बर्फ न होने के चलते गेम्स की तिथि बढ़ाई गई थी।

औली विंटर गेम्स की तैयारी पूरी

विंटर गेम्स को लेकर संबंधित विभागों द्वारा सभी तैयारियां पूरी होने का दावा किया जा रहा है। साथ ही गेम्स में देश की 4 दर्जन टीमों के द्वारा भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि विंटर गेम्स में फिश रेस और अल्पाइन स्कीइंग में सलालम और जायंट सलालम सहित स्नो बोर्ड की जूनियर, सीनियर प्रतियोगिता सहित अन्य आयु वर्ग में प्रतियोगिता होंगी।

चारधाम यात्रा को लेकर अहम है गेम्स

विंटर गेम्स का आयोजन कराना सेफ औली का संदेश देने के साथ साथ आगामी चारधाम यात्रा और पर्यटन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योंकि जोशीमठ आपदा को लेकर देश विदेश के लोगों के अंदर जो खौफ बैठा है, वह इन गेम्स के आयोजन के बाद दूर होने की बात कही जा रहा है। हालांकि इस बार जोशीमठ भूधंसाव के कारण एहतियातन बंद की गई रोपवे के संचालन को लेकर भी संशय बना हुआ है। लेकिन खेलों के लिहाज से रोपवे का संचालन किया जाना भी बेहद महत्वपूर्ण है।

ऐसे पहुंचें औली

औली उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है। औली अपने हिमाच्छिद पहाड़ों के साथ शानदार बर्फ के स्लोप के लिए प्रसिद्ध है। आप सड़क और हवाई मार्गसे औली तक पहुंच सकते हैं। औली आने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश, रामनगर और हल्द्वानी-काठगोदाम हैं। ऋषिकेश, रामनगर और हल्द्वानी काठगोदाम से आप बस या टैक्सी से औली पहुंच सकते हैं। वहीं औली पहुंचने के लिए नजदी की हवाई अड्डा जौलीग्रांट है। यहां से बस और टैक्सी से औली पहुंचा सकता है। चारधाम यात्रा सीजन में आप चमोली जिले के गौचर तक हवाई सेवा ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *