अंकिता भंडारी मिसिंग केस: वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य समेत तीन गिरफ्तार

पौड़ी जिले के यमकेश्वर तहसील के अंतर्गत गंगा भोगपुर में स्थित वनंतरा रिजॉर्ट से संदिग्ध परिस्थितियों में युवती अंकिता भंडारी लापता हुई थी। मामले में लक्ष्मणझूला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए लक्ष्मणझूला पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे  के अंदर मुख्य आरोपी वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित, मैनेजर अंकित सहित तीन लोगों को अरेस्ट कर केस वर्कआउट कर लिया है।

19 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई थी अंकिता

दरअसल, लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक चीला बैराज मार्ग पर गंगाभोगपुर में स्थित रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करने वाली युवती 19 वर्षीय अंकिता भंडारी पुत्री वीरेंद्र भंडारी निवासी ग्राम श्रीकोट, पौड़ी गढ़वाल 19 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। इसकी रिपोर्ट रिसॉर्ट संचालक ने 20 सितंबर को राजस्व पुलिस में दर्ज करवाई। राजस्व पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन अंकिता को खोज नहीं पाई। इसके बाद अब केस लक्ष्मणझूला पुलिस को सौंप दिया गया है। गुरुवार को लक्ष्मणझूला थाना पुलिस जांच के लिए रिसॉर्ट पहुंची और वहां पर चार कर्मचारियों से घंटों पूछताछ की। जिसके बाद रिजॉर्ट के मालिक पुलकित, मैनेजर अंकित सहित तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया है।

पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य का बेटा है पुलकित आर्य

बताया जा रहा है कि वनंत्रा रिजॉर्ट का मालिका पुलकित आर्य पूर्व राज्य मंत्री भाजपा विनोद आर्य का बेटा है। यह पुलकित आर्य लॉकडाउन में भी विवादों में आया था। जब उत्तर प्रदेश के विवादित नेता अमरमणि त्रिपाठी के साथ उत्तरकाशी में प्रतिबंधित क्षेत्र में पहुंच गया था। अमरमणि त्रिपाठी पर मधुमिता शुक्ला की हत्या का आरोप है। मधुमिता शुक्ला की हत्या के आरोप में अमरमणि त्रिपाठी 14 साल तक जेल में रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *