Almora: अल्मोड़ा फॉरेस्ट रेंज के डीएफओ दीपक सिंह ने कहा कि अल्मोडा वन रेंज में अब तक जंगल में आग लगने की करीब 81 घटनाएं सामने आई हैं और डिवीजन में 119 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि प्रभावित हुई है।
अल्मोडा में उन्होंने कहा कि “नई रिपोर्टों के मुताबिक, हमारे डिवीजन में 81 आग की घटनाएं हुई हैं और कुल प्रभावित क्षेत्र 119.6 हेक्टेयर है जिसमें सभी तरह के जंगल शामिल हैं।”
डीएफओ दीपक सिंह ने कहा कि “जो अभी लेटेस्ट रिपोर्ट है हमारा जो हम उच्चर स्तर को प्रेषित किए हैं, उसके हिसाब से जो कुल घटनाएं हमारे डिवीजन में हुआ है वो 81 हैं और यदि हम एरिया की बात करें तो जो ये प्रभावित एरिया है वो 119.6 हेक्टेयर हुआ है, जिसमें आपको जैसा मैंने आपको बताया कि इसमें अलग वन भूमि भी सम्मलित है और सिविल फॉरेस्ट भी सम्मलित है और वन पंचायत भी सम्मलित है।”