Almora: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अल्मोड़ा में हुए बस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच होगी, जिसमें अब तक 36 लोगों की मौत हो गई है।
उत्तराखंड के अल्मोडा जिले में बस गहरी खाई में गिर गई, बस में सवार 40 लोगों में से 36 लोगों की मौत हो गई है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जो घटना में जिनके कारण से ये घटना हुई है, कोई लापरवाही हुई है तो कमिश्नर कुमाऊं के इसकी मजिस्ट्रियल जांच करेंगे और संबंधित विभाग एआरटीओ और उनको निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं। जो हताहत हुए हैं उनके परिजनों की सहायता के लिए भी तत्काल आदेश कर दिए गए हैं। मैं स्वयं इस पूरी घटना को देख रहा हूं।”
इसके साथ ही कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि “यह बहुत ही दुखद घटना है और इसमें सर्च रेस्क्यू ऑपरेशन अभी चल रहा है। अभी तक जो पुष्टि हुई है इसमें 36 टोटल कैजुअल्टी की पुष्टि हुई है, मुख्यमंत्री की ओर से इसमें जिनकी डेथ हुई है उनको चार लाख उनके परिवार को देने की घोषणा हुई है और जो घायल हैं उनको एक लाख रुपये की माननीय मुख्यमंत्री की ओर से राहत देने की घोषणा हुई है।”
बता दें कि बस में सवार 40 लोगों में से 36 लोगों की मौत हो गई है, मुख्यमंत्री धामी ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया गया है।