उत्तराखंड में आज से शुरू हुई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की आज से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है, जो 19 अप्रैल तक चलेंगी। कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद विद्यालयों में परीक्षा नहीं हो पाई थी, इस बार कोरोना के केस कम होने पर बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई है। बोर्ड परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी छात्र-छात्राओं में खासी उत्सुकता दिखी।

गौरतलब हो कि उत्तराखंड में दो साल बाद परीक्षार्थी ऑफलाइन परीक्षा केंद्रों पर जाकर बोर्ड परीक्षाएं दे रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं ऑनलाइन हो रही थीं। इस दौरान छात्र-छात्राओं की दिनचर्या भी बदल गई है। जिसके बाद अब बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं की टेंशन बढ़ी हुई है। वहीं आज परीक्षा के पहले दिन परीक्षार्थियों में इग्जाम को लेकर उत्साह के साथ डर भी दिखाई दिया।

आपकों बता दें कि, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पाली में होंगी। प्रथम पाली सुबह 8 बजे से 11 बजे तक, वहीं, द्वितीय पाली शाम 2 से 5 बजे तक होगी। इस बार दसवीं में 1,29,785 परीक्षार्थी शामिल हैं, वहीं 12वीं में 1,13,170 परीक्षार्थी शामिल हैं। इस बार 1,333 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जिसमें 191 संवेदनशील परीक्षा केंद्र, व 18 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *