Yoga Day: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंत्री व प्रभारी ने अपने क्षेत्र में किया योगाभ्यास

Yoga Day: उत्तर प्रदेश के पशुधन व दुग्ध विकास कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने आज “दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2024” के अवसर पर मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में कई योगासनों के द्वारा लोगों को योग करने की प्रेरणा दी, सिंह ने इस अवसर पर योग को ऊर्जा से परिपूर्ण और स्फूर्तिदायक बताते हुए कहा कि स्वस्थ और निरोगी काया के लिए योग आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व व प्रेरणा से आज न केवल योग जन-जन के बीच पहुंच रहा है बल्कि वृहद स्तर पर लोग एक साथ एकत्र हो योग कर रहे जिससे एकता की भावना को भी बल मिल रहा।

धर्मपाल सिंह ने कहा कि योग जैसी गौरवपूर्ण संस्कृति और अक्षुण्ण विरासत को पूरी दुनिया आज आत्मसात कर रही है। 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को विश्वभर में 21 जून को ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ थीम पर आयोजित किया जा रहा है। आज विभिन्न कारणों, तेजी से बदलती जीवन शैली और खान-पान की आदतों से लोग जल्दी बीमार हो जाते हैं, जिससे बचने के लिए आवश्यक है कि योग को अपने जीवन का हिस्सा बना नियमित योगाभ्यास किया जाए।

साथ ही कहा कि योग वह माध्यम है जिसके द्वारा हम पूरी तरह स्वस्थ रह सकते हैं, योग के द्वारा सिर्फ हम अपने शरीर को स्वस्थ और मजबूत ही नहीं बना सकते हैं,बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत रहते हैं जिससे जीवन की किसी भी परिस्थिति का सामना सकारात्मक रूप से किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *