Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को बने तीन साल पूरे हो गए, इसका उद्घाटन 13 दिसंबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। तीसरी वर्षगांठ के मौके पर पिछले तीन दिनों में कई सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। इसमें देश भर से आए श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
अधिकारियों के मुताबिक काशी विश्वनाथ मंदिर में हर दिन एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद से अब तक 14 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा, कॉरिडोर की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर कई कल्याणकारी पहल भी शुरू की गईं।
अधिकारियों का कहना है कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर ने अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा दिया है। उनके मुताबिक इसके खुलने के बाद से पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ी है जिससे पूजा सामग्री, स्ट्रीट फूड और पर्यटकों को भोजन उपलब्ध कराने वाले दूसरे व्यवसायों के विक्रेताओं को फायदा हुआ है और कमाई के कई नए मौके बने हैं।
डिविजनल कमिशनर कौशल राज शर्मा ने कहा कि “आज वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को तीन वर्ष पूरे हो गए हैं। आज ही का दिन था तीन वर्ष पहले जब माननीय प्रधानमंत्री जी ने लगभग इसी समय इसका शुभारंभ किया था और एक भव्य कार्यक्रम के माध्यम से इसका लोकार्पण किया था जो पब्लिक है उसको इस भव्य रूप को देखने का मौका मिला था, उसी आयोजन की जयंती मनाने के लिए तीन दिन से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम यहां धाम में किए जा रहे हैं, आज इसका तीसरा दिन है और आप देख रहे हैं और जैसा कि आप देख रहे हैं कि आज एक भव्य यज्ञ आज सुबह किया गया है, ये अभी जस्ट संपूर्ण हुआ है।”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज बीएचयू में हमारा जो अस्पताल होता है उसमें भी हम भोजन सेवा का प्रारंभ कर चुके हैं और जो भोजन सेवा पहले से ही अस्पतालों में और संस्कृत के विद्यालयों में , उसके एक्सटेंड करते हुए बीएचयू के प्रांगण में भी विस्तारित किया गया है और लगभग चार हजार लोगों को प्रतिदिन भोजन यहां से सामाजिक सरोकार के रूप में सर्व होना शुरू हो जाएगा। आज शाम को ही विस्तृत भजनों की एक पुष्पांजलि का कार्यक्रम भी यहां पर रखा गया है। वो दो-तीन घंटे का कार्यक्रम होगा जिसमें देश के विख्यात कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।”