Varanasi: छात्रा से बदसलूकी मामले में बीएचयू कैंपस में छात्रों का प्रदर्शन जारी

Varanasi: प्रदर्शनकारियों का कहना है कि “हम लोग डिमांड कर रहे हैं बीएचयू कैंपस प्रशासन से की, कैंपस में ये कमेटी लागू करे। तमाम केंद्रीय यूनिवर्सिटी जेएनयू ले लो उसमें जीएससीएएसएच लागू है वहां पर प्रोग्राम अटैच किया जाता है कमर्चारियों को टीचर को स्टूडेंट को, लेकिन यही ये बीएचयू में लागू नहीं कर रहे हैं तो इससे बीएचयू प्रशासन की नीयत को साफ- साफ दर्शाता है कि वो लागू क्यों नहीं दर्शाता है। इसलिए हम इसे लागू करने की डिमांड कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि “हम लोगों का बहुत पहले से बहुत सारी मांगे हैं स्पेशली जीएससीएएसएच वगैरह की और अभी प्रशासन का जवाब आया है जब आईआईटी के छात्रों ने प्रोटेस्ट किया तो उन लोगों ने बोला हम लोग एक बाउंड्रीवॉल बनवा रहे हैं जो कि बहुत जघन्य ‘टाइप का ये हो रहा है”

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में हॉस्टल के पास ही छात्रा के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ और उसके कपड़े उतरवाने की घटना को लेकर छात्रों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। लगातार दो दिन से धरने पर बैठे छात्रों का शनिवार को भी कैंपस में प्रदर्शन जारी है।

आईआईटी-बीएचयू गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने शुक्रवार को परिसर में प्रवेश करने वाले हर शख्स की कड़ी जांच की, प्रदर्शनकारियों ने बीएचयू में यौन उत्पीड़न के खिलाफ जेंडर सेंसिटाइजेशन कमिटी अगेंस्ट सेक्सुअल हैरेसमेंट (जीएससीएएसएच) के गठन की मांग की है।

भेलूपुर के एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि लंका पुलिस स्टेशन के एसएचओ अश्विनी पांडे को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण लाइन हाजिर कर दिया, पुलिस ने छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया है। पुलिस कैंपस के अंदर और आसपास के इलाकों के कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। वहीं, हमलावरों को पकड़ने के लिए मोबाइल सर्विलांस का भी सहारा लिया जा रहा है।

Varanasi:  Varanasi: 

इस घटना में बाहरी का हाथ होने का दावा करते हुए बीएचयू के सैकड़ों छात्र गुरुवार से अब तक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही बाहरी लोगों के परिसर में प्रवेश पर रोक की मांग कर रहे हैं। कथित छेड़छाड़ की घटना बुधवार रात को हुई थी। पुलिस के पास दी गई शिकायत के अनुसार, छात्रा अपने एक दोस्त के साथ अपने हॉस्टल से बाहर टहल रही थी तभी कर्मन बाबा मंदिर के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग उसे जबरन एक कोने में ले गए और उसके दोस्त से अलग कर उसका मुंह बंद कर दिया।

इसके बाद आरोपियों ने छात्रा के कपड़े उतरवा कर उसका वीडियो बनाया और तस्वीरें भी खींची। शिकायत में ये भी बताया गया है कि आरोपियों ने उसे 15 मिनट के बाद जाने दिया और उसका फोन नंबर ले लिया। छात्रा की शिकायत पर वाराणसी की लंका पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद, आईआईटी-बीएचयू के रजिस्ट्रार राजन श्रीवास्तव ने निर्देश जारी किए कि संस्थान के सभी कर्मचारियों और छात्रों की सेफ्टी के लिए कैंपस के चारों ओर रात 10 बजे से सुबह पांच बजे बैरिकेड्स लगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *