Aligarh: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में फायरिंग, एक घायल

Aligarh:  अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में फायरिंग का मामला सामने आया है, पुलिस के मुताबिक एएमयू में हुई वारदात में एक छात्र घायल हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोली लगने से घायल हुए रेहान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह अब खतरे से बाहर हैं।

पुलिस के मुताबिक फायरिंग का ये मामला हर्ष फायरिंग से जु़ड़ा लग रहा है, घायल छात्र ने बताया कि वो खाना खाने जा रहा था, उसी वक्त एएमयू में अवैध तरीके से रह रहे कुछ लड़कों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच के लिए दो टीमें बनाई गई हैं।

सर्कल ऑफिसर राकेश सिसोदिया ने बताया कि “एक व्यक्ति के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। घायल को जेएनएमसी अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है।घायल की हालत खतरे से बाहर है। प्रथम दृष्टया जांच से एक व्यक्ति द्वारा हर्ष फायरिंग का मामला प्रकाश में आया है, जिसके चलते घायल को गोली लगी है, थाना सिविल लाइन पर सुसंगत धारा में मामला दर्ज करा दिया गया है, जिसमें दो टीमों का गठन करा दिया गया है।”

Aligarh:  Aligarh: 

छात्रों का कहना है कि “मैं डाइनिंग के लिए जा रहा था और मैंने देखा कि ये लड़के कुछ आ रहे थे। जिनके बारे में जानता हूं जेल के छूट कर आए हुए थे ये लड़के। इल्लीगल रहते हैं वो लोग यहां एएमयू में स्टूडेंट नहीं हैं। तो उनके साथ के लड़के थे। 96 रूम नंबर में रहते हैं। मैं, मयंक तीन लड़के इनके साथ के लड़के फायरिंग करते हुए आ रहे थे। मैं डाइनिंग के लिए जा रहा था मुझे पता नहीं था कि मेरे ऊपर भी हो जाएगी तो अचानक के गोली आकर लग गई।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *