Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में डेंगू के बढ़ने की आशंका को देखते हुए अस्पतालों में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, मरीजों की सुविधा के लिए अस्पतालों में सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।
पंडित दीन दयाल अस्पताल में डेंगू रोगियों के लिए 20 बेड वाला वार्ड बनाया है, ताकि मरीजों की देखभाल अच्छे से हो सके, अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग फॉगिंग भी कर रहा है, अस्पताल डेंगू टेस्ट किट और दवाओं का भी पहले से ही इंतजाम कर रहे हैं।
कंसल्टेंट सर्जन डॉ. प्रेम प्रकाश ने बताया कि “डेंगू की तैयारी हमारी तरफ से मुक्कमल है। हमने वार्ड चिन्हित कर रखे हैं। बेड्स तैयार कर रखे हैं। 20 बेड का एक वार्ड हमने अलग से बनाकर रखा है और हमारे जो फर्स्ट फ्लोर पर जो मेडिकल वार्ड है, उसमें भी हमने वार्ड बनाकर के रखे हैं। कुछ मरीज, जो कि संदिग्ध मरीज हैं, उनको मैंने एडमिट करके रखा है। पूरी मच्छरदानी है, वहां पर लगी हुई हैं। तो मच्छरदानी भी हमारे पास पर्याप्त मात्रा में हैं। दवाओं की कहीं से कोई कमी नहीं है। जन-जागरूकता के लिए हर जगह हमने पोस्टर लगवा दिए, डेंगू के क्या लक्षण होते हैं, क्या साइन होते हैं।”