Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बडौत में जैन समुदाय के एक समारोह में वॉच टावर गिरने से करीब पांच लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा घायल हो गए।
जिला मजिस्ट्रेट अस्मिता लाल ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 20 लोगों को छुट्टी दे दी गई और बाकी का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘बड़ौत में जैन समुदाय के कार्यक्रम में लकड़ी का ढांचा गिर गया। ये कार्यक्रम पिछले 30 सालों से यहां आयोजित किया जा रहा था। इस बार कार्यक्रम में लकड़ी का ढांचा गिर गया, जिसमें लगभग 40 लोग घायल हो गए और पांच की मौत हो गई।’
घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का उचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।