Uttar Pradesh: संभल प्रशासन ने 1978 के दंगों के 47 साल बाद तीन परिवारों को भूमि का कब्जा वापस दिलाया

Uttar Pradesh: संभल जिला प्रशासन ने 1978 के दंगों के दौरान पलायन करने वाले तीन हिंदू परिवारों को उनकी भूमि का कब्जा वापस दिला दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि इस भूमि पर दूसरे समुदाय के लोगों ने कथित तौर पर अतिक्रमण कर लिया था और मूल मालिकों ने प्रशासन से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की थी।

भूमि के दावेदारों में से एक अमरीश कुमार ने कहा, ‘हम 1978 के दंगों तक संभल में रहते थे। दंगों के दौरान मेरे दादा तुलसी राम की हत्या कर दी गई थी। अपनी जान के डर से हमने मोहल्ला जगत में अपनी संपत्ति छोड़ दी।’

कुमार ने कहा, ‘जब हमने वापस लौटने की कोशिश की, तो हमें भगा दिया गया। हमने हाल में जिला प्रशासन को अपने स्वामित्व को साबित करने वाले दस्तावेजों के साथ एक शिकायत प्रस्तुत की।’

उप जिलाधिकारी ( एसडीएम ) वंदना मिश्रा ने कहा, “स्कूल समिति के जमीन पर अतिक्रमण करने के बारे में शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद राजस्व विभाग ने सर्वे किया। इसमें पुष्टि हुई कि जमीन का एक हिस्सा अब भी शिकायतकर्ताओं का है।”

उन्होंने बताया कि 15,000 वर्ग फुट जमीन में से 10,000 वर्ग फुट जमीन सही पाई गई और जिसका कब्जा परिवारों को वापस मिल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *