Uttar Pradesh: देवरिया में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष, छह लोगों की मौत

Uttar Pradesh:  उत्तर प्रदेश के देवरिया में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जमीन विवाद में छह लोगों की हत्या कर दी गई। वारदात को धारदार हथियार से अंजाम दिया। ये वारदात रुद्रपुर के फतेहपुर के लेड़हां टोला गांव में सोमवार की सुबह हुई।

मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस एसपी ने कहा कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य 50 साल के प्रेम यादव पर उनके प्रतिद्वंद्वी सत्यप्रकाश दुबे और उनके परिवार ने तेज धार वाले हथियारों से हमला किया और उनकी हत्या कर दी।

उन्होंने कहा, जवाबी कार्रवाई में, अभयपुर के यादव समर्थकों ने दुबे के घर पर हमला किया और दुबे और उनके परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी। हमले में 54 साल दुबे के अलावा उनकी 52 साल की पत्नी किरण दुबे, 18 साल की बेटी सलोनी, 10 साल की बंटी नंदनी और 15 साल का बेटा गांधी मारे गए।

हमले में दुबे का बेटा अनमोल घायल हो गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक हत्याओं के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Uttar Pradesh:  Uttar Pradesh: 

एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि “ये रुद्रपुर थाने में फतेहपुर गांव में ये घटना हई है। इसमें दो पक्षों में जमीन को लेकर आपसी विवाद हुआ है। इसमें आपसी मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष से एक व्यक्ति और दूसरे पक्ष से पांच व्यक्तियों की कुछ छह व्यक्तियों की डेथ हुई है। इसमें जो नियमनुसार है वो कार्रवाई की जा रही है। जो एक पक्ष है उसकी तरफ से दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार के प्रयास किए जा रहे हैं जल्द ही जो एक्यूज्ड हैं जो दोषी हैं उनको गिरफ्तार करके सख्त से सख्त कार्रवाई जी जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *