Uttar Pradesh: यूपी में कांग्रेस और सपा में हुआ सीटों को लेकर गठबंधन

Uttar Pradesh: विपक्षी गुट ‘इंडिया’ के साझेदार कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में अपनी सीटों के बंटवारे की घोषणा की। कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने लखनऊ में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी।

कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं समाजवादी पार्टी 63 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। कांग्रेस रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, फतेहपुर सीकरी, बासगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महाराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, ग़ाज़ियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी और देवरिया से चुनाव लड़ेगी।

यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं, कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आपसी सहमति के बाद ये निर्णय लिया गया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उत्तर प्रदेश में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी 63 सीटों पर इंडिया गठबंधन के जो भी उम्मीदवार, समाजवादी पार्टी के, अन्य दलों के भी जो इसमें शामिल होंगे, उनका हम सब डट के मुकाबला करेंगे और बीजेपी को शिकस्त देंगे।”

इसके साथ ही कहा कि ”समाजवादी पार्टी ने फैसला किया है कि वो उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से बाकी 63 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *