Uttar Pradesh: हरदोई में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में गिरी, दो की मौत

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के हरदोई में शुक्रवार को श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सीतापुर रोड पर पलट कर खाई में गिर गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना बेनीगंज थाना इलाके के शुक्लापुर गांव में धर्म कांटा के पास उस समय हुई, जब श्रद्धालु शिव बारात में शामिल होकर घर लौट रहे थे।

सूत्रों के मुताबिक श्रद्धालु बिराजीखेड़ा में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। तभी एक आवारा मवेशी से टकराने से बचने की कोशिश में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। पुलिस ने बताया कि हादसे में 16 साल की पूजा और 30 साल की अनीता की मौत हो गई। जबकि पुरुष, महिलाएं और बच्चों समेत 25 लोग घायल हो गए।

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी और सीएमओ रोहतास कुमार, घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे। डीएम ने कहा कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ इसका अभी पता नहीं चला है और जांच जारी है।

घायलों ने बताया कि सड़क पर आए एक आवारा मवेशी को बचाने की वजह से ये हादसा हुआ। जिला मजिस्ट्रेट का कहना है कि “थाना भगौली क्षेत्र के हमारे कुछ निवासी थे जो दर्शन करके अपने घर को लौट रहे थे।एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर ये लोग आ रहे थे और इधर से एक बोलेरो जा रही थी। बोलेरो की रफ्तार तेज थी, बता रहे हैं और इधर से ये आ रहे थे, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटना कैसे हुई। लेकिन ऐसा लगता है कि ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और अचानक ब्रेक लगाने के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की अस्पताल में मौत हो गई। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *