Uttar Pradesh: कौशांबी के रामचंद्र रोजाना कम से कम पांच हजार बार लिखते हैं राम का नाम

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के रहने वाले रामचंद्र केसरवानी की उम्र 73 साल है, वह अब तक दो करोड़ 75 लाख से ज्यादा बार भगवान राम का नाम सीता राम नाम बैंक की पासबुक पर लिख चुके हैं।

वह दूसरों से भी सीताराम नाम बैंक में खाता खुलवाने की अपील करते हैं, उनका मानना है कि कलयुग में मोक्ष पाने का यही सबसे आसान तरीका है। सिंचाई विभाग से रिटायर होने के बाद साल 2011 से रामचंद्र केसरवानी 24 घंटे में कम से कम 5,000 बार भगवान राम का नाम सीताराम नाम बैंक की पासबुक पर लिखते हैं।

उन्होंने कहा कि “अब तक, हम दो करोड़ 75 लाख 17 हजार 940 राम नाम जमा कर चुके हैं और यह अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय राम नाम सीता राम नाम बैंक हैं वहां जाकर जमा कर देंगे, नहीं जा पाते तो इस पोस्ट कर के भेज दूंगा, जो वहां मेरे खाते में चढ़ जाता है। इसकी प्रक्रिया बहुत सरल सी है। आपको शराब, मांसा मदिरा या ऐसे गंदे काम जो हमारे धार्मिक ग्रंथों में लिखे हैं उसके विपरीत आप अच्छे से स्वाभाव अपना काम करते हुए सात्विक रहते हुए आप राम नाम पुस्तिका को ग्रहण कर सकते हो और राम नाम लिख सकते हो। उसके लिए कोई विशेष प्रक्रिया नहीं है, इस संबंधित कार्यालय में जाकर के वहां से आपको पर्ची मिल जाएगी और पुस्तक दे देंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *