Uttar Pradesh: पीलीभीत में गांव में घुसा बाघ, वीडियो हुआ वायरल

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के एक गांव में सोमवार को बाघ घुस आया जिससे लोगों में दहशत फैल गई। पीलीभीत टाइगर रिजर्व से 20 किलोमीटर दूर अठकोना गांव में ग्रामीणों ने बाघ को एक दीवार के साथ आराम करते हुए देखा।

बाघ एक कुत्ते का पीछा करते हुए एक घर में घुस गया था लेकिन भगाए जाने के बाद वो एक दीवार पर जाकर बैठ गया। ग्रामीणों ने पुलिस और वन अधिकारियों को बुलाया जिन्होंने सुरक्षा बनाया। टीम बाघ को बेहोश कर उसे पिंजरे में कैद करने में कामयाब रही।

नवीन खंडेलवाल, उप-निदेशक, टाइगर रिजर्व, पीलीभीत “सूचना मिलने के बाद हमारी टीम हरकत में आई। हमारे यहां पीलीभीत की, माला की और हमारी पीलीभीत टाइगर रिजर्व की टीम यहां पर आ चुकी थी जैसे हमें लगा स्थिति नियंत्रण में बाघ शांत है हमें जैसे ही परमिशन मिली उसको डॉक्टर ने देखा अब उसको सेफ्ली यहां से ले जा रहे हैं।”

निवासी “एक बजे के बीच में बाघ आया। कुत्ते के पीछे, कुत्ते को दौड़ाते हुए कुत्ते के पीछे आया। हमारी चारपाई के पास पहुंचा तो हमने शोर मचाना डंडे मारना चालू किया कुत्ते को तो छोड़ दिया कमरे में घुस गया कुत्ता बच गया। इधर आ गया भाई उठ गए हमने उसका ध्यान भटकाने की कोशिश की और उसके बाद वे दीवार पर जाकर बैठ गया। हमने पहले पुलिस को सूचित किया और उसके बाद वन अधिकारी आए। पूरी रात ऐसी ही काटी है लोगों को कॉल कर कर के।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *