Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने राजमार्गों पर ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर लूटपाट करने वाले गिरोह के एक लाख रुपये के इनामी सदस्य को मुठभेड़ में मार गिराया।
एसटीएफ के बयान के मुताबिक रविवार रात एसटीएफ की नोएडा इकाई और बागपत जिले पुलिस की टीम से गिरोह के सदस्यों की बागपत के थाना कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई।
इसमें कहा गया, ‘‘इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।’’ अपर पुलिस महानिदेशक (एसटीएफ) अमिताभ यश ने बताया कि इसके अन्य साथी मौके से भाग गए।
बयान के अनुसार मृतक बदमाश की पहचान हरियाणा के रोहतक जिले के महम कस्बे के निवासी संदीप के रूप में हुई है जो कानपुर के पनकी इलाके में लगभग चार करोड़ की निकिल प्लेट समेत ट्रक लूटने के मामले में वांछित था।
इसमें कहा गया, ‘‘संदीप पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था, उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा में ट्रक चालकों की हत्या करके सामान सहित ट्रक लूटने और डकैती के 16 से ज्यादा मामले दर्ज थे।’’
एसपी सूरज कुमार राय ने कहा कि “एसटीएफ नोएडा यूनिट और बागपत पुलिस के द्वारा एक ट्रक ड्राइवर की हत्या करके ट्रक सहित सभी सामान लूट लेने के गैंग के साथ पुलिस मुठभेड़ हुई। जिसमें एक लाख का वांछित इनामइया संदीप पहलवान और संदीप लोहार घायल हुआ। उसको प्राथमिक उपचार हेतु बागपत के अस्पताल में एडमिट करवाया गया। जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। उसके खिलाफ हत्या, लूट से जुड़े 15 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।”