Uttar Pradesh: देवरिया में करंट लगने से तीन लोगों की मौत, पांच झुलसे

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र में करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग झुलस कर घायल हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी दी। डीएम दिव्या मित्तल ने बताया कि गांव जनुआ में एक व्यक्ति का टीन शेड लग रहा था और उसे उठाने के लिए गांव के कुछ लोग सहयोग कर रहे थे तभी शेड के बिजली के तार के संपर्क में आने से करंट उतर गया। उन्होंने बताया कि आठ लोग करंट लगने से झुलस गये जिनमें से तीन की मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि झुलसकर घायल हुए अन्य लोगों में से तीन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। उन्होंने बताया कि दो लोगों का उपचार देवरिया मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। सलेमपुर डिप्टी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट श्रीवास्तव ने बताया कि मृतकों की पहचान मोनू पांडेय (28), पवन कुशवाहा (18) और शिवम पांडेय (22) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वेद प्रकाश पांडेय (22), अजय रजत (22), जय शंकर शर्मा (25), त्रिभुवन पांडेय (45) और कृष्ण मुरारी पांडेय (50) झुलसकर घायल हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक मृतक मोनू सेना का जवान था जो बहन की शादी के लिए छुट्टी लेकर घर आया था।

DM दिव्या मित्तल ने कहा, “देखिए, थाना लार के क्षेत्र में कुछ लोग अपने टीन शेड लगा रहे थे तो लोहे का एक पोल पकड़ करके उसको फिट कर रहे थे। उसी में एक बिजली के तार के छू जाने से करंट उतर गया जिसमें से हमारे आठ लोग घायल हुए। उनमें से तीन लोग की मौत हो गई है और दो लोग हमारे मेडिकल कॉलेज में अभी है। उनकी स्थिति अभी स्थिर है। हमने अभी दोनों घायलों को देखा है और बात भी की है। उनको बचाने में हम लोग सक्षम भी हो पाएंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *