Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के बरतानिया गांव का एक दिहाड़ी मजदूर आयकर विभाग का नोटिस पाकर सदमे में आ गया, नोटिस उसके बैंक खाते में 221 करोड़ रुपये जमा होने से जुड़ा है। दिल्ली में मजदूरी करने वाले शिव प्रसाद रोजाना मुश्किल से 500 रुपये कमाते हैं। उन्हें हफ्ते भर पहले आयकर विभाग का नोटिस मिला था।
शिवप्रसाद का गांव बस्ती जिले के लालगंज पुलिस थाने में है, उन्होंने आयकर विभाग के दफ्तर के अलावा पुलिस को भी मामले की जानकारी दी है। शिवप्रसाद इस मामले को सुलझाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं, उनका कहना है कि अभी तक उन्हें किसी अधिकारी से कोई भरोसा नहीं मिला है।
Uttar Pradesh: 
मजदूर शिव प्रसाद का कहना है कि “पुलिस विभाग में दिए जो वो हमारे थाने के पास में है। वो कागज वगैरह अपना, इसका फोटो ले चुके हैं। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी का कहना है कि “ये तथ्य आप लोगों के माध्यम से संज्ञान में आया था। इसमें पूर्व में ही निर्देशित कर दिया गया है थानाध्यक्ष लालागंज को कि संबंधित बैंक से संपर्क करें और इसमें जो भी तथ्य सामने आते हैं, उसके बारे में उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराएं।