Punjab: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भारत-पाक अटारी-वाघा बॉर्डर पर 418 फीट ऊंचा झंडा फहराया।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के जरिए स्थापित किया गया ये तिरंगा इस साल अगस्त में बॉर्डर पर लगाए गए पाकिस्तान के झंडे से 20 फीट ऊंचा है। साढ़े तीन करोड़ रुपये की कीमत वाला ये झंडा कर्नाटक के बेलगावी में फहराए गए तिरंगे से 57 फीट ऊंचा है।
Punjab:
नितिन गडकरी ने बताया कि “देखिए, मेरे जीवन का ये सबसे अभिमान का दिन है। ऐसे मुझे बहुत टनल, ब्रिज, रोड और सात विश्व रिकॉर्ड हो गए हैं। आज मुझे बहुत खुशी हुई कि हमारी एनएचएआई ने इतना बड़ा रिकॉड तोड़ा, इतना अच्छा हमारा हिन्दुस्तान का ध्वज इतने हाइट पर खड़ा किया। एक प्रकार से एक रिकॉड किया है। एनएचएआई को ये कार्य करने का मौका मिला, इसका मुझे बहुत अभिमान है।”